ऑपरेशन गंगाः 48 फ्लाइटों से अब तक 10 हजार से अधिक भारतीयों की वापसी, विदेश मंत्रालय का बड़ा बयान

punjabkesari.in Friday, Mar 04, 2022 - 06:38 PM (IST)

नेशनल डेस्कः यूक्रेन संकट पर विदेश मंत्रालय का बड़ा बयान आया है। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने बताया कि अब तक 20 हजार से भारतीय यूक्रेन छोड़ चुके हैं। उन्होंने कहा कि ऑपरेशन गंगा के तहत अगले 24 घंटों में 16 उड़ानें संचालित होंगी, जिसमें वायुसेना का सी ग्लोबमास्टर C-17 भी शामिल है। उन्होंने बताया कि अब तक 48 उड़ानों से अब तक 10,348 लोग भारतीयों की सुरक्षित वापसी हो चुकी हैं।

प्रवक्ता ने बताया कि पिछले 24 घंटों में 18 उड़ानें भारतीयों को लेकर पहुंची हैं। उन्होंने बताया कि खारकीव और सूमी से भारतीयों को लाने पर फोकस है। यूक्रेनी अफसरों से विशेष ट्रेन की मांग की थी। जंग के चलते निकालने के काम में दिक्कतें आ रही हैं। बागची ने बताया कि खारकीव में 300 भारतीय अभी फंसे हुए हैं। सीजफायर हो जाए तो बेहतर होगा। उन्होंने बताया कि ऑपरेशन गंगा में वायुसेना के चार विमान शामिल हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Yaspal

Recommended News

Related News