महाराष्ट्र में डेल्टा प्लस से संक्रमित 21 में से केवल एक व्यक्ति ने लगवाया था टीका: मलिक

punjabkesari.in Monday, Jun 28, 2021 - 09:59 PM (IST)

मुंबईः महाराष्ट्र के मंत्री नवाब मलिक ने सोमवार को कहा कि अब तक राज्य में कोरोना वायरस के डेल्टा प्लस प्रकार से संक्रमित पाए गए 21 लोगों में से केवल एक ने कोविड-19 रोधी टीके की पहली खुराक ली थी। अल्पसंख्यक मामलों के मंत्री ने कहा कि यदि राज्य के पास कोविड-19 रोधी टीके की खुराक पर्याप्त मात्रा में होती तो महाराष्ट्र के सभी लाभार्थियों को दो महीने में टीका लग चुका होता। 
PunjabKesari
मलिक ने यहां मीडिया से कहा कि उपलब्ध आंकड़ों से पता चलता है कि टीका लेने पर कोरोना वायरस संक्रमण का खतरा कम होता है। उन्होंने कहा, “अगर महाराष्ट्र सरकार के पास टीके की पर्याप्त खुराक होती तो राज्य की पूरी जनसंख्या को दो महीने में टीका लग जाता।” मलिक ने कहा कि अब तक सात जिलों के 21 लोगों में कोरोना वायरस का डेल्टा प्लस प्रकार पाया गया है। उन्होंने बताया कि इनमें से केवल एक ने ही टीके की पहली खुराक ली थी। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Pardeep

Recommended News

Related News