KBC के नाम पर  25 लाख रुपए की लॉटरी की बात कह कर ठगे एक लाख 70 हजार रुपए

punjabkesari.in Sunday, Feb 20, 2022 - 01:55 PM (IST)

नेशनल डेस्क: ऑनलाइन फ्रॉड का एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया। दरअसल,  इंदौर में अमिताभ बच्चन के शो KBC के नाम पर 25 लाख रुपए की लॉटरी खुलने का प्रलोभन देकर लाखों रुपए की ठगी की वारदात को अंजाम दिया गया।
 

 ठगी का शिकार हुए फरियादी नाम के शख्स ने इंदौर के कनाड़िया थाना क्षेत्र के बिचोली मर्दाना में रहने वाले रामदास चौधरी ने पुलिस को शिकायत दर्ज कराई है। उन्होंने बताया है कि उसकी पत्नी के पास केबीसी कंपनी से फोन आया था और उन्हें ₹25 लाख रुपये की लॉटरी लगने की बात कही। जिसके बाद आरोपी ने रुपए ट्रांसफर कराने के लिए एक लाख 70 हजार रुपए भरने के लिए कहा। 
 

 जिसके बाद  जानकारी मिलते ही पुलिस को इसकी शिकायत की गई है। वहीं कनाड़िया थाना प्रभारी जगदीश झामरे के अनुसार पुलिस ने पूरे मामले में अज्ञात आरोपी के खिलाफ धोखाधड़ी सहित अन्य धाराओं में प्रकरण दर्ज किया है. वहीं बैंक डिटेल और सीडीआर के माध्यम से आरोपी की गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Anu Malhotra

Recommended News

Related News