ONGC हेलीकॉप्टर की अरब सागर में एमरजेंसी लैंडिंग, चार की मौत, नेवी ने पांच को बचाया
punjabkesari.in Tuesday, Jun 28, 2022 - 08:23 PM (IST)

नेशनल डेस्क: सार्वजानिक क्षेत्र की ऑयल एंड नैचुरल गैस कॉरपोरेशन (ओएनजीसी) के तीन कर्मचारियों समेत चार लोगों की मंगलवार को अरब सागर में हेलीकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त होने से मौत हो गई। कंपनी के अनुसार, पवन हंस के नए हेलीकॉप्टर में दो पायलट सहित नौ लोग सवार थे। यह हादसा मुंबई तट से 50 समुद्री मील दूर करीब 11:45 बजे हुआ। इस मामले की जानकारी से पूरी तरफ वाकिफ ओएनजीसी के अधिकारियों ने बताया कि यह हेलीकॉप्टर छह सिकोरस्की एस-76डी हेलीकॉप्टरों का हिस्सा था। इसे पवन हंस ने हाल ही में माइलस्टोन एविएशन ग्रुप से पट्टे पर लिया था।
अधिकारियों के अनुसार, दुर्घटना का शिकार होने से पहले हेलीकॉप्टर अपने गंतव्य यानी ओएनजीसी के सागर किरण रिग से लगभग चार से पांच मिनट दूर था। उन्होंने बताया कि यह हादसा करीब 11:45 बजे हुआ। तब हेलीकॉप्टर सागर किरण रिग से केवल एक समुद्री मिल दूर था। हेलीकॉप्टर फ्लोटर्स की मदद से डूबने से बचा रहा, जिससे बचाव दल को सभी नौ लोगों को बाहर निकालने में मदद मिली। अधिकारियों ने बताया कि हेलीकॉप्टर पर सवार चार लोग बेहोश हो गए थे। उन्हें नौसेना के एक हेलीकॉप्टर के जरिये मुंबई के अस्पताल ले जाया गया, जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया। मृतकों में से तीन ओएनजीसी के कर्मचारी हैं।
कंपनी ने पवन हंस से तेल और गैस खोज और पश्चिमी अपतटीय क्षेत्र में उत्पादन कार्यों के लिए हेलीकॉप्टर सेवा किराए पर ली थी। वही, चौथा व्यक्ति ओएनजीसी के लिए काम करने वाले एक ठेकेदार से जुड़ा है। अधिकारियों ने कहा कि घटना के कारणों का अभी पता नहीं चल सका है लेकिन पश्चिमी अपतटीय क्षेत्र में मौसम खराब था और समुद्र में बड़ी लहरें आ गई थीं। ओएनजीसी ने पहले ही घटना की जांच शुरू कर दी है। नागर विमानन मंत्रालय भी इस संबंध में एक अलग जांच का आदेश दे सकता है।
सबसे ज्यादा पढ़े गए
Related News
Recommended News
Recommended News

सीरिया का गंभीर आरोप- देश से रोजाना उत्पादन का 83% तेल चुरा तस्करी कर रहा अमेरिका

11 अगस्त : जब एक किशोर क्रांतिकारी हाथ में गीता लिए फांसी के फंदे पर झूल गया

खुशखबरी: रेलवे ने गोगामेडी श्रद्धालुओं के लिए चलाई ये स्पेशल ट्रेनें

Raksha Bandhan: भाई को राखी बांधने से पहले जानें, शुभ मुहूर्त और पूजा विधि