कोरोना से कर्नाटक बेहाल, एक-तिहाई मामले दूसरी लहर में आए सामने

punjabkesari.in Thursday, May 20, 2021 - 06:40 PM (IST)

नेशनल डेस्क: कर्नाटक में कोविड-19 के कुल मामलों और उससे हुई मौत के मामलों मे से एक-तिहाई राज्य में दूसरी लहर के दौरान यानी पिछले ढाई महीने में सामने आए हैं। आधिकारिक आंकड़ों में यह खुलासा हुआ है। दूसरी लहर में बच्चे, किशार और युवक काफी संक्रमित हुए और कई की इससे मौत भी हो गई। आंकड़ों के अनुसार, एक मार्च से 15 मई के बीच राज्य में संक्रमण के 7,06,449 मामले सामने आए, जिनमें से 7,980 लोगों की मौत हो गई। वहीं, पिछले साल वैश्विक महामारी के शुरू होने से अभी तक राज्य में कुल 21,71,931 मामले सामने आए, जिनमें से 21,434 लोगों की संक्रमण से मौत हो गई।

आंकड़ों के अनुसार, वैश्विक महामारी की दूसरी लहर में नौ साल तक के 20,206 बच्चे वायरस की चपेट में आए और उनमें से 17 की मौत हो गई। वहीं, 51,673 किशोरों संक्रमित हुए और इनमें से 19 की मौत हो गई। इनके अलावा 20 से 29 वर्ष के 1,53,174 लोग संक्रमित हुए, जिनमें से 151 की मौत हो गई। आंकड़ों के अनुसार, 30 से 39 वर्ष के 467 लोग, 40 से 49 वर्ष के 1,037 लोग और 50 से 59 वर्ष के 1,717 लोगों की दूसरी लहर में संक्रमण से मौत हुई। वैश्विक लहर की दूसरी लहर का सबसे अधिक असर 60 से अधिक आयु के लोगों पर दिखा। इस 60 से 69 वर्ष के कुल 93,483 लोग संक्रमित हुए, जिनमें से 2,198 लोगों की मौत हो गई।

वहीं, 70 से 79 वर्ष के 28,658 लोग संक्रमित हुए, जिनमें से 1,584 लोगों की मौत हो गई। इनके अलावा 80 से 99 वर्ष तक के लोगों में कोविड-19 से मृत्यु दर बाकी आयुवर्ग की तुलना में सबसे अधिक है । 80 से 89 वर्ष के कुल 81,65 लोग संक्रमित हुए और 674 लोगों की मौत हो गई। इस आयुवर्ग में कोविड-19 से मृत्यु 8.8 प्रतिशत रहा। आंकड़ों के अनुसार, 90 से 99 वर्ष के 970 लोगों संक्रमित हुए और 115 लोगों की मौत हो गइ। इस आयुवर्ग में मृत्यु दर 11.9 प्रतिशत है। वहीं, 100 या उससे अधिक आयु के लोग दूसरी लहर से काफी हद तक बच गए। इस आयुवर्ग में कुल 68 लोग संक्रमित हुए, जिनमें से एक ही व्यक्ति की मौत हुई। ‘फोर्टिस हेल्थकेयर' में आंतरिक चिकित्सा निदेशक डॉ. शीला चक्रवर्ती ने कहा कि कोविड- 19 संक्रमण से लोगों के फेफड़ों पर काफी असर पड़ रहा है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

rajesh kumar

Recommended News

Related News