नव वर्ष की पूर्व संध्या पर दिल्लवासियों ने तोड़े नियम, यातायात पुलिस ने के काटे 600 से अधिक चालान

punjabkesari.in Saturday, Jan 01, 2022 - 06:19 PM (IST)

नेशनल डेस्क: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में नये साल की पूर्व संध्या पर नियमों का उल्लंघन कर वाहन चलाने के मामले में 600 से अधिक लोगों पर जुर्माना लगाया है। इनमें शराब पीकर और खतरनाक तरीके से वाहन चलाने जैसा मामले शामिल है। अधिकारियों ने शनिवार को यह जानकारी दी।

पुलिस के अनुसार शराब पीकर गाड़ी चलाने के लिए छत्तीस, खतरनाक ड्राइविंग के लिए 103, बिना हेलमेट के ड्राइविंग के लिए 370, ट्रिपल राइडिंग के लिए 48 और अन्य उल्लंघन के लिए 100 चालान जारी किए गए थे। उन्होंने कहा कि जारी किए गए चालानों की कुल संख्या 657 है। पिछले साल पुलिस ने इस साल के मुकाबले दोगुने से ज्यादा 1,336 चालान जारी किए थे।

यह संख्या मुख्य रूप से कम है क्योंकि बढ़ते कोविड मामलों को देखते हुए राष्ट्रीय राजधानी में रात का कर्फ्यू लगा हुआ है। पुलिस ने कहा था कि नए साल की पूर्व संध्या पर दिल्ली आपदा प्रबंधन प्राधिकरण द्वारा यहां कोविड​​-19 के प्रसार को ध्यान में रखते हुए जारी दिशा-निर्देशों को लागू करने के लिए पर्याप्त सुरक्षा व्यवस्था की गई है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

rajesh kumar

Recommended News

Related News