इस बार लाल​ किले में बच्चों की जगह पहुंचेंगे कोरोना वॉरियर्स, 15 अगस्त को लेकर गाइडलाइंस जारी

punjabkesari.in Friday, Jul 24, 2020 - 12:18 PM (IST)

नेशनल डेस्क: इस साल महामारी ने त्योहारों की चमक फीकी कर दी है। कोरोना वायरस के मामलों की  बढ़ोतरी के चलते लोग घरों में ही रहकर त्योहार मना रहे हैं। इसका असर स्वतंत्रता दिवस में भी देखने को मिलेगा। इस बार 15 अगस्त पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के भाषण के दौरान भीड़ नहीं होगी और ना ही स्कूली बच्चे इस कार्यक्रम में शामिल होंगे। 

PunjabKesari

गृह मंत्रालय स्वतंत्रता दिवस पर होने वाले समारोह को लेकर गाइडलाइन्स जारी कर दी है। इसमें कहा गया कि कोरोना महामारी के कारण इस साल बच्चे स्वतंत्रता दिवस कार्यक्रम में हिस्सा नहीं लेंगे। केवल एनसीसी कैडैट्स भी भाग लेंगे। कार्यक्रम के दौरान सोशल डिस्टेंसिंग का पालन किया जाएगा। स्टाफ पीपीई किट में होंगे। इसके अलावा सैनिटाइज करने के लिए कई जगह बनाए जाएंगे।

PunjabKesari

ये है गृह मंत्रालय की एडवाइजरी 

  • कोविड-19 महामारी को देखते हुए बड़े स्तर पर स्वतंत्रता दिवस का आयोजन नहीं होगा। 
  • पुलिस, अर्धसैनिक बल, गृह रक्षक, एनसीसी, स्काउट एंड गाइड की ओर से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को गार्ड ऑफ ऑनर दिया जाएगा। 
  • इस बार कोरोना वॉरियर्स जैसे डॉक्टर, स्वास्थ्यकर्मी, सफाई कर्मियों के अलावा कोरोना को मात दे चुके मरीजों को बुलाया जाएगा। 
  • राष्टॅपति भवन में 'एट होम' रिसेप्शन होगा, जिसके लिए केंद्रीय मंत्रियों, वरिष्ठ अधिकारियों और कुछ मेहमानों को ही न्योता दिया जाएगा।
  • जिला स्तर के कार्यक्रम में मंत्री, डीसी या अन्य अधिकारी राष्ट्रीय ध्वज फहराएंगे। 
  • उपमंडल स्तर पर मंत्री और पंचायतों में सरपंच या गांव का प्रमुख व्यक्ति राष्ट्रीय ध्वज फहराएगा।

PunjabKesari

इन नियमों का करना होगा पालन 

  • इस दौरान जगह-जगह हैंड सैनिटाइजर होंगे।
  • स्वतंत्रता दिवस समारोह में मास्क पहनकर आना जरूरी होगी।  
  • बैठने की व्यवस्था अलग होगी और दो गज की दूरी रखी जाएगी।
  • लाल किले की प्राचीर से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देश को संबोधित करेंगे तब सिर्फ 250 मेहमान ही सामने बैठे होंगे।
  • 15 अगस्त की दोपहर को राष्ट्रपति भवन में जो एट होम कार्यक्रम होता है उसमें भी इस बार नियमों का ध्यान रखा जाएगा। 

सबसे ज्यादा पढ़े गए

vasudha

Recommended News

Related News