13 मई को दिल्ली में 1.23 लाख लोगों को लगा कोविड-19 का टीका: आतिशी

punjabkesari.in Friday, May 14, 2021 - 07:04 PM (IST)

नेशनल डेस्क: आम आदमी पार्टी (आप) की विधायक आतिशी ने शुक्रवार को कहा कि पिछले 24 घंटे के दौरान राजधानी दिल्ली में 1.23 लाख लोगों को कोविड-19 रोधी टीका लगाया गया। आतिशी ने टीकाकरण अभियान से संबंधित बुलेटिन जारी कर यह जानकारी दी। इसके अलावा दिल्ली में अब तक करीब 43.67 लाख लोगों को टीका लग चुका है जिसमें से 10 लाख लोग ऐसे हैं जो टीके की दोनों खुराक ले चुके हैं। आप नेता ने कहा, ‘‘दिल्ली का स्वास्थ्य विभाग टीकाकरण अभियान को लेकर सही दिशा में आगे बढ़ रहा है। लेकिन कोवैक्सीन टीके की खुराक उपलब्ध नहीं होने के कारण 144 टीकाकरण केन्द्रों को बंद करना पड़ा जिसकी वजह से 18 से 44 आयु वर्ग के लोगों का टीकाकरण करने की रफ्तार धीमी पड़ गयी है।'' उन्होंने कहा कि 45 साल से अधिक आयु वर्ग के लोगों के अलावा अग्रिम मोर्चे पर तैनात कर्मचारियों और स्वास्थ्यकर्मियों के लिए कोवैक्सीन की तीन दिन की खुराक जबकि कोविशील्ड की दो दिन की खुराक ही शेष हैं। जबकि 18-44 आयु वर्ग के लोगों के लिए कोविशील्ड टीके की खुराक केवल आठ दिन ही चलेगी।

आतिशी ने कहा कि कोविड-19 की तीसरी लहर को केवल टीकाकरण के जरिये ही रोका जा सकता है। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने बताया कि शुक्रवार को कोविड-19 के 8,500 नए मामले सामने आए जबकि संक्रमण की दर घटकर 12 प्रतिशत पर आ गयी।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Hitesh

Recommended News

Related News