तेजी से लोगों को संक्रमित कर रहा ओमीक्रोन वेरिएंट, वैक्सीनेशन का भी नहीं हो रहा असर

punjabkesari.in Thursday, Jan 13, 2022 - 03:02 PM (IST)

नेशनल डेस्क: कोरोना वायरस के मामले देश भर में तेजी से बढ़ते नजर आ रहे हैं। इस बीच मेदांता अस्पताल के सीनियर सर्जन डा अरविंद कुमार ने कोरोना वायरस के नए ओमिक्रान वेरिएंट को लेकर अहम जानकारी दी है। डा अरविंद कुमार ने कहा है कि ओमिक्रान वेरिएंट पर वैक्सीनेशन का असर नहीं दिख रहा है। कोरोना के मामले बढ़ने के अलावा लोगों को गंभीर बीमारियां भी हो रही हैं, लेकिन इस वेरिएंट से संक्रमित होेने पर आईसीयू में भर्ती होने वालों की संख्या और आक्सीजन की आवश्यकता में डेल्टा वेरिएंट के मुकाबले कमी देखी गई है।

डा अरविंद कुमार ने बताया है कि डेल्टा वेरिएंट फेफड़ों में समस्या और ऑक्सीजन की जरूरत पैदा कर रहा था, लेकिन ओमीक्रोन डेल्टा की तुलना में अधिक संक्रामक है और इस पर वैक्सीनेशन भी फेल हो रही है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Hitesh

Recommended News

Related News