बड़ा अलर्ट! दिल्ली में एक मरीज में मिला ओमिक्रॉन का BA.2.12.1 म्यूटेंट, 9 सब वैरिएंट की भी हुई पुष्टि

punjabkesari.in Thursday, Apr 21, 2022 - 03:09 PM (IST)

नई दिल्ली: देश में बढ़ते कोरोना केस के बीच दिल्ली में ओमिक्रॉन ने भी आंखें दिखानी शुरू कर दी है। दिल्ली के एक कोरोना मरीज में ओमिक्रॉन के BA.2.12.1 म्यूटेंट पुष्टि हुई है। कोरोना वायरस की प्रकृति पर नजर रखने वाली संस्था जिनोमिक कॉन्सोर्टियम (INSACOG) के टॉप सोर्स के अनुसार, दिल्ली में तेजी से बढ़ रहे कोरोना केसों के पीछे ओमिक्रॉन के सब वैरिएंट मुख्य वजह है।
 

बता दें कि ओमिक्रॉन के 9 सब वैरिएंट हैं। दिल्ली में जीनोम सिक्वेंसिंग में ओमिक्रॉन के BA.2.12.1 समेत 9 वैरिएंट की पुष्टि हुई है। वहीं पिछले कुछ दिनों से दिल्ली में कोरोना की रफ्तार जारी है। पिछले 24 घंटे में राजधानी में कोरोना के 1,009 मामले सामने आ गए हैं जबकि एक शख्स की मौत भी हो गई है।
 

मंगलवार को दिल्ली में कोरोना के 601 मामले दर्ज किए गए थे। पिछले कई दिनों से लगातार दिल्ली में कोरोना के मामले बढ़ रहे हैं। दिल्ली में संक्रमण दर 5.70% पहुंच गया है हालांकि 314 लोग ठीक होकर वापस भी आए हैं।   


 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Anu Malhotra

Recommended News

Related News