श्रीनगर में सुरक्षा के हालात को लेकर उमर अब्दुल्ला ने कही ये बात

punjabkesari.in Sunday, Nov 07, 2021 - 01:09 AM (IST)

श्रीनगरः जम्मू कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री एवं नेशनल कांफ्रेंस के उपाध्यक्ष उमर अब्दुल्ला ने शनिवार को कहा कि यह बहुत निराशाजनक है कि श्रीनगर में सुरक्षा की स्थिति अब बदतर हालत में अर्थात पहले जैसी हैं। 

उमर केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) द्वारा शहर में नए बंकरों की स्थापना और मैरिज हॉल के अधिग्रहण करने पर अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त की और कहा, ‘‘मेरी सरकार ने श्रीनगर में कम्युनिटी/मैरेज हॉल बनाए और बंकरों को तोड़ा। यह निराशाजनक है कि शहर में सुरक्षा की स्थिति अब पहले की तरह हो गई है कि नए बंकर बनाए जा रहे हैं और मैरिज हॉल को सुरक्षा बलों के लिए बैरक के रूप में इस्तेमाल किया जा रहा है।'' 

उल्लेखनीय है कि केंद्र शासित प्रदेश में हाल ही में नागरिकों की हत्याओं के बाद अतिरिक्त बलों को कश्मीर भेजा गया और उनमें से कुछ ने शहर के कुछ मैरिज हॉल पर कब्जा कर लिया। इस कदम से लोगों में जबरदस्त आक्रोश है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Pardeep

Recommended News

Related News