उमर अब्दुल्ला रिहा होते ही 'लॉकडाउन', सोशल मीडिया पर उड़ा मजाक तो पूर्व CM ने ऐसे दिया जवाब

punjabkesari.in Wednesday, Mar 25, 2020 - 01:12 PM (IST)

नेशनल डेस्कः कोरोना वायरस (covid-19) के मामले  तेजी से देश में बढ़ रहे हैं। कोरोना के खतरे को देखते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पूरे देश में लॉकडाउन की घोषणा की जिसके बाद सोशल मीडिया पर सबसे पहले नेशनल कांफ्रेंस के नेता उमर अब्दुल्ला यूजर्स के निशाने पर आए। दरअसल मंगलवार को उमर अब्दुल्ला की 8 महीने बाद नजरबंदी खत्म की गई और उनको रिहा किया गया। रात 8 बजे पीएम मोदी ने राष्ट्र के नाम संबोधन में जब लॉकडाउन का ऐलान किया तो यूजर्स ने उमर का मजाक उड़ाते हुए कई ट्वीट किए। सबसे बड़ी बात यह कि उमर ने भी यूजर्स को जवाब दिया।

PunjabKesari

उमर ने  एक तस्वीर को अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट पर ट्वीट करते हुए लिखा- इस वक्त गंभीर और भयावह समय है, इसलिए यह छोटे मजाक दुख नहीं पहुंचाती। ट्विटर पर यूजर्स ने मजाक बनाते हुए लिखा था कि अभी आज ही उमर रिहा हुए और फिर से लॉकडाउन हो गए। बता दें कि उमर करीब 236 दिन तक हिरासत में रहने के बाद मंगलवार को रिहा हुए लेकिन कोरोना वायरस पर पीएम मोदी के आदेश के बाद उनको फिर से लॉकडाउन रहना पड़ेगा क्योंकि पूरा देश लॉकडाउन है। पीएम मोदी के बाद 21 दिन तक पूरा देश लॉकडाउन है। जरूरी चीजों की दुकानें खुली रहेंगी। बता दें कि जम्मू-कश्मीर में 5 अगस्त 2019 को अनुच्छेद 370 हटाए जाने के चलते उमर को नजरबंद किया गया था।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Seema Sharma

Recommended News

Related News