7 महीने बाद रिहा हुए उमर अब्दुल्ला बोले- कोरोना वायरस के खिलाफ मिलकर लड़नी है जंग

punjabkesari.in Tuesday, Mar 24, 2020 - 02:39 PM (IST)

श्रीनगर: जम्मू-कश्मीर सरकार ने राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला की हिरासत मंगलवार को खत्म कर दी गई। उमर को मंगलवार को जम्मू-कश्मीर सरकार ने रिहा कर दिया। करीब 7 महीने बाद रिहा होने के बाद उमर बोले कि दुनिया के सबसे बड़े दुश्मन कोरोना वायरस के खिलाफ मिलकर लड़ना है और सरकार की बताई हिदायतों का ध्यान रखना है। उमर ने कहा कि कोरोना के खिलाफ लड़ने के लिए यह समय सरकार का साथ देने का है। बता दें कि इससे पहले उमर के पिता और पूर्व मुख्यमंत्री फारूक अब्दुल्ला को रिहा किया गया था।

 

जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाने और राज्य को दो हिस्सों में बांटने के केंद्र के फैसले से पहले उमर अब्दुल्ला को 5 अगस्त को हिरासत में लिया गया था और उन पर पब्लिक सेफ्टी एक्ट (PSA) भी लगाया था। उमर पर आरोप था कि उन्होंने अपने फेसबुक पोस्ट के जरिए लोगों को भड़काने की कोशिश की। वहीं इस मामले में उमर की बहन सारा ने भी सुप्रीम कोर्ट में याचिका दाखिल की थी। सारा की याचिका पर सुप्रीम कोर्ट ने जम्मू-कश्मीर प्रशासन ने जवाब मांगा था कि उमर अब्दुल्ला को रिहा किया जा रहा है या नहीं? और अगर रिहा किया जा रहा है तो जल्द रिहा कीजिए या फिर हम हिरासत के खिलाफ उमर की बहन की याचिका पर सुनवाई करेंगे।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Seema Sharma

Recommended News

Related News