हैदराबाद में 1 करोड़ 35 लाख के पुराने नोटों सहित; 3 गिरफ्तार

punjabkesari.in Monday, Mar 20, 2017 - 11:39 PM (IST)

हैदराबाद: पुलिस ने सोमवार शाम को चलन से बाहर हुए 500 और 1000 के नोटों सहित तीन व्यक्तियों को गिफ्तार किया है। इनके पास से पुलिस ने 1 करोड़ 35 लाख 80 हजार रुपए बरामद किए। पुराने नोटों को लेकर यह कोई पहली गिरफ्तारी नहीं है इसके पहले भी ऐसे कई मामले सामने आ चुके हैं। नोटबंदी के दौरान केन्द्र सरकार ने देशभर से 31 दिसंबर 2016 तक पुराने नोटों को बदलने की अपील की थी। कुछ विशेष परिस्थितियों में सरकार ने जनता को रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया में पुराने नोट 31 मार्च तक बदलने की छूट दे रखी है।


गौरतलब है कि 8 नवम्बर 2016 को रात आठ बजे प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने देश के नाम संबोधन के दौरान अचानक से देश में 500 और 1000 रुपयों के नोटों को बैन कर दिया था जिसे मीडिया ने नोटबंदी का नाम दिया। पीएम मोदी ने काले धन पर नियंत्रण करने के लिए इस नोटबंदी का ऐलान किया। पीएम मोदी का यह कदम देश की अर्थव्यवस्था में जाली नोटों को रोकने के लिए भी उठाया गया था।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News