देश में कोरोना से हुई मौतों की संख्या पर उठे सवाल, चिदंबरम ने आंकड़ों को बताया ''संदिग्ध''

punjabkesari.in Thursday, Mar 03, 2022 - 03:29 PM (IST)

नेशनल डेस्क: कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पी. चिदंबरम ने एक प्रतिष्ठित जर्नल की रिपोर्ट का हवाला देते हुए गुरुवार को दावा किया कि देश में कोरोना से मरने वालों का आधिकारिक आंकड़ा संदिग्ध है। उन्होंने ट्वीट किया कि एक प्रतिष्ठित जर्नल का अनुमान है कि भारत में एक जून, 2020 से एक जुलाई, 2021 के बीच कोविड से मरने वालों की संख्या 32 लाख है। यह आंकड़ा आधिकारिक आंकड़े चार लाख के मुकाबले आठ गुना अधिक है।

 

पूर्व केंद्रीय मंत्री ने कहा कि निश्चित तौर पर इनमें से 27 लाख मौतें पिछले साल अप्रैल, मई और जून में हुई होगी। उन्होंने दावा किया कि आधिकारिक आंकड़ा संदिग्ध है। भारत में एक दिन में कोविड-19 के 6,561 नए मामले सामने आने के बाद देश में अब तक कोरोना वायरस संक्रमित हुए लागों की कुल संख्या गुरुवार को बढ़कर 4,29,45,160 हो गई। वहीं, उपचाराधीन मरीजों की संख्या अभी 77,152 है। देश में लगातार 25 दिन से संक्रमण के दैनिक मामलों की संख्या एक लाख से कम बनी हुई है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से गुरुवार को सुबह 8 बजे जारी किए गए ताजा आंकड़ों के अनुसार, देश में 142 और लोगों की संक्रमण से मौत हो जाने के बाद कुल मृतक संख्या बढ़कर 5,14,388 हो गई है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Seema Sharma

Recommended News

Related News