अधिकारी सरकार को गुमराह करना बंद करे, डेलीवेजरों का प्रदर्शन

punjabkesari.in Monday, Oct 19, 2020 - 05:23 PM (IST)

कठुआ  : डेलीवेजरों को नियमित करने की मांग को लेकर कर्मियों का संघर्ष जारी है। इंप्लायज यूनाइटेड फ्रंट के बैनर तले जलशक्ति विभाग के कार्यालय परिसर में कर्मियों ने नारेबाजी करते हुए प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारियों ने कहा कि गत दिनों मुख्य सचिव और उपराज्यपाल द्वारा डेलीवेजरों संबंधी बयानबाजी की गई है लेकिन वे इसके समर्थन में नहीं है। उन्होंने आरोप लगाया कि प्रशासनिक और संबधित विभागीय उच्चाधिकारी भी सरकार को डेलीवेजरों की संख्या को लेकर गुमराह कर रहे हैं। उन्हें बताया जा रहा है कि डेलीवेजर एक लाख साठ हजार के करीब है जबकि डेलीवेजरों की संख्या 61 हजार के करीब है। कर्मियों ने कहा कि वे मांग करते हैं कि एस.आर.ओ. 64 को लागू कर तमाम डेलीवेजरों को लागू किया जाए।

 

उन्होंने कहा कि उनकी मांग पूरी तरह से जायज है अगर सरकार उन्हें नियमित नहीं कर सकती, सरकार को उनकी जरूरत नहीं है तो तो तमाम विभागों के डेलीेवजरों को बाहर निकाल दे। परंतु संबधित विभाग सरकार को गुमराह न करें। उन्होंने कहा कि पूर्व सरकारों ने उनका शोषण किया है, झूठे आश्वासन दिए हैं। अब मौजूदा केंद्र की भाजपा ने कहा था कि धारा 370 हटाने के बाद लोगों, कर्मियों के साथ इंसाफ होगा लेकिन जमीनी स्तर पर कुछ नहीं हुआ। उन्होंने कहा कि सरकार को डेलीवेजरों के हितों को लेकर प्रयास करने होंगे नहीं तो कर्मी आंदोलन तेज करने को मजबूर हो जाएंगे। 
-


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Monika Jamwal

Recommended News

Related News