Online Game बनी जानलेवा, 10 हजार रुपये हार जाने के बाद परिवार के इकलौते बेटे ने की आत्महत्या

punjabkesari.in Wednesday, Jul 06, 2022 - 11:45 AM (IST)

नेशनल डेस्क: ऑनलाइन गेम की बुरी आदत किस तरह जानलेवा साबित होती है इसका एक ताजा उदाहरण देखने को मिला। दरअसल, ओडिशा में ऑनलाइन गेम की बुरी आदत ने एक 23 साल के युवक की जान ले ली। ओडिशा के केंद्रपारा में ऑनलाइन गेम में 10 हजार रुपये हार जाने के बाद 23 वर्षीय युवक इस कदर हताश हुआ कि उसने फांसी लगातर खुदकुशी कर ली।  

जांच में जुटी पुलिस को एक सुसाइड नोट भी मिला है जिसमें उसने अपनी मां के नाम लिखा है कि मैं इतना बड़ा कदम इसलिए उठा रहा हूं क्योंकि ऑनलाइन गेम में मुझे तकरीबन 10 हजार रुपए का नुकसान हुआ है। बता दें कि मृतक आशीष अपने माता-पिता का इकलौता बेटा था और ग्रेजुएशन की पढ़ाई पूरी करने के बाद पिछले दो साल से अपने अपनी मां, बहन और दादी के साथ रह रहा था उसके पिता विदेश में रहते है। हालांकि पुलिस ने इस मामले में सुसाइड का केस दर्ज कर लिया है।
 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Anu Malhotra

Recommended News

Related News