ओडिशा: श्रद्धालुओं के लिए खुला जगन्नाथ मंदिर, मगर दर्शन से पहले पूरी करनी होंगी ये शर्तें

punjabkesari.in Monday, Aug 23, 2021 - 02:06 PM (IST)

नेशनल डेस्क: पुरी स्थित प्रसिद्ध श्री जगन्नाथ मंदिर करीब चार महीने तक बंद रहने के बाद सोमवार को खुल गया। इससे एक दिन पहले, रविवार को पुलिस ने श्रद्धालुओं से अनुरोध किया कि वे मंदिर जाने के अपने अनुभव को पुलिस के साथ साझा करें। पुलिस सूत्रों ने बताया कि श्रद्धालु मंदिर में पुलिस सेवा को अपने अनुभवों के बारे में बता सकते हैं, इसके लिए उन्हें एक फॉर्म भरना होगा। वे ऑनलाइन QR कोड' के जरिए भी प्रतिक्रिया दे सकते हैं।

 

पुरी पुलिस ने ट्वीट किया कि हमारा अनुरोध है कि अपने अनुभव हमारे साथ साझा कीजिए ताकि श्रद्धालुओं के लिए मंदिर में दर्शन के अनुभव को और बेहतर एवं सुगम बनाया जा सके। सोमवार से शुक्रवार सुबह 7 बजे से शाम 7 बजे तक सभी भक्तों को मंदिर में प्रवेश की अनुमति होगी। शनिवार और रविवार को मंदिर बंद रहेगा। कोरोना की दूसरी लहर के कारण 12वीं सदी के इस मंदिर को जनता के लिए 24 अप्रैल को बंद कर दिया गया था। 

 

वैक्सीनेशन सर्टिफिकेट या कोरोना रिपोर्ट जरूरी
श्रद्धालुओं को मंदिर में प्रवेश करने के लिए फुली वैक्सीनेटिड सर्टिफिकेट या covid-19 की निगेटिव रिपोर्ट दिखानी होगी। कोरोना निगेटिव रिपोर्ट 96 घंटे पुरानी नहीं होनी चाहिए।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Seema Sharma

Recommended News

Related News