ओडिशा: ‘यास'' के मद्देनजर तीन जिलों में कोविड संबंधित गतिविधियां रद्द

punjabkesari.in Monday, May 24, 2021 - 11:48 PM (IST)

भुवनेश्वरः ओडिशा सरकार ने “यास” चक्रवात के मद्देनजर तीन जिलों में कोविड-19 जांच, टीकाकरण और घर-घर जाकर सर्वेक्षण करने के कार्य को निलंबित करने का निर्णय सोमवार को लिया। यह जिले बालासोर, भद्रक और मयूरभंज हैं जहां कोरोना वायरस संक्रमण के एक हजार से अधिक मामले हैं। 

स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग की ओर से जारी एक अधिसूचना के अनुसार, “बालासोर, भद्रक और मयूरभंज जिले में 25 मई से 27 मई के बीच कोविड-19 जांच, टीकाकरण और घर-घर जाकर कोविड-19 सर्वेक्षण करने की गतिविधियों को निलंबित कर दिया गया है।” 

केंद्रपाड़ा, जगतसिंहपुर और क्योंझर के जिलाधिकारियों को अपने जिले में कोविड संबंधित गतिविधियों पर निर्णय लेने को कहा गया है। इस बीच स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग ने बालासोर और भद्रक जिले में अतिरिक्त डॉक्टर तैनात किए हैं ताकि यास चक्रवात के कारण पैदा होने वाली स्वास्थ्य समस्याओं से निपटा जा सके।

राज्य सरकार ने चक्रवात के मद्देनजर सभी सरकारी कर्मचारियों की छुट्टियां 31 मई तक के लिए रद्द कर दी हैं। यास चक्रवात, 26 मई को ओडिशा- पश्चिम बंगाल के तट से टकरा सकता है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Pardeep

Recommended News

Related News