सम-विषम वाहन योजना : दिल्ली के पर्यावरण मंत्री ने विचार-विमर्श के लिए बैठक बुलाई

Wednesday, Nov 08, 2023 - 10:55 AM (IST)

नेशनल डेस्क: दिल्ली के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने राष्ट्रीय राजधानी में तीव्र वायु प्रदूषण पर अंकुश लगाने के लिए 13 नवंबर से 20 नवंबर तक लागू होने वाली सम-विषम वाहन योजना के संबंध में उच्चतम न्यायालय की व्यवस्था के कार्यान्वयन पर चर्चा करने के लिए बुधवार को एक अत्यावश्यक बैठक बुलाई है। एक अधिकारी ने बताया कि उच्चतम न्यायालय की व्यवस्था को लागू करने के लिए उच्च स्तरीय बैठक दोपहर 12 बजे होगी, जिसमें परिवहन विभाग, राजस्व विभाग और अन्य विभागों के प्रतिनिधि शामिल होंगे।

वर्ष 2016 में शुरू की गई सम-विषम वाहन योजना में वाहनों को उनकी विषम या सम नंबर प्लेट के आधार पर वैकल्पिक दिनों में चलाने की अनुमति होती है। जब से दिल्ली सरकार ने वाहनों से होने वाले प्रदूषण को नियंत्रित करने के लिए इस योजना का उपयोग शुरू किया है उसके बाद से अगले सप्ताह चौथी बार इस योजना को लागू करने का ऐलान किया गया है। राष्ट्रीय राजधानी में लगातार खराब होती वायु गुणवत्ता के बीच मंत्री ने सोमवार को इस योजना की घोषणा की थी।

उच्चतम न्यायालय ने मंगलवार को वाहन प्रदूषण पर अंकुश लगाने के उद्देश्य से दिल्ली सरकार की योजना की प्रभावशीलता पर सवाल उठाया और कहा कि यह ‘‘दिखाने के लिए'' लागू की जा रही है। दिल्ली-राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (एनसीआर) में वायु प्रदूषण को कम करने से संबंधित एक मामले की सुनवाई कर रही शीर्ष अदालत ने दिल्ली सरकार के वकील से पूछा कि क्या सम-विषम योजना तब सफल हुई थी जब इसे पहले लागू किया गया था। न्यायालय ने कहा, ‘‘यह सब दिखाने के लिए किया गया है, यही दिक्कत है।'' अदालत की यह टिप्पणी दिल्ली सरकार द्वारा दिवाली के एक दिन बाद 13 नवंबर से कार के लिए सम-विषम योजना लागू करने के फैसले की घोषणा करने के एक दिन बाद आयी। दिवाली के बाद प्रदूषण का स्तर और भी बढ़ने की आशंका है। 

Mahima

Advertising

Related News

Delhi: वायु प्रदूषण को लेकर आज बैठक करेंगी CM Atishi, पर्यावरण मंत्री गोपाल राय भी होंगे शामिल

ईरान-इजरायल जंग से टेंशन में भारत; जयशंकर ने विशेषज्ञों से किया विचार-विमर्श, दोनों देशों को दी सलाह

तंत्र-मंत्र के नाम पर हैवानियत, मासूम को घर बुलाकर तांत्रिक ने किया रेप

चुनाव अधिकारियों के साथ बैठक

''ट्रूडो सरकार पर नहीं है भरोसा'', भारत कनाडा से वापस बुलाएगा अपने राजदूत

पिकअप वाहन और बाइक में हुई टक्कर, 2 युवकों की मौत

13 की उम्र में शादी, 4 बच्चे, जानें बापू के बारे में 10 बड़ी बातें और क्या थे Mahatma Gandhi के विचार?

‘हमारे विचार ही शब्दों और व्यवहार को रूप देते हैं'', राष्ट्रपति मुर्मू बोलीं- वर्तमान में शांति और एकता की महत्ता और अधिक बढ़ गई है

तूने मुझे बुलाया शेरावालिए... Delhi Metro में माता रानी के भजन गाते नजर आए यात्री, वीडियो वायरल

India-Bangladesh संबंधों में दरार ! बांग्लादेश ने भारत सहित 5 देशों से वापस बुलाए अपने राजदूत