दिल्ली में 4 से 15 नवंबर तक ऑड-ईवन लागू, महिलाओं को मिलेगी छूट

punjabkesari.in Sunday, Oct 13, 2019 - 03:53 PM (IST)

नई दिल्ली: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने शनिवार को घोषणा की कि राष्ट्रीय राजधानी में चार नवम्बर से 15 नवम्बर तक सम-विषम योजना के तीसरे चरण में महिलाओं को इससे छूट दी जाएगी। उन्होंने कहा कि पिछली बार की तरह सीएनजी के निजी वाहनों को इससे छूट नहीं दी जाएगी। उन्होंने कहा,  अकेली महिलाओं या जिस कार में सभी महिलाएं सवार हों और 12 वर्ष से कम आयु के बच्चों के साथ यात्रा कर रही महिलाओं को छूट दी जाएगी। केजरीवाल ने कहा कि सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए यह निर्णय लिया गया है। उन्होंने कहा कि दोपहिया वाहनों को छूट दी जाएगी या नहीं इस पर अभी निर्णय नहीं लिया गया है और हम विशेषज्ञों से बात कर रहे हैं। 

सीएम केजरीवाल ने कहा कि महिलाओं की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए महिलाओं को इस नियम से छूट दी जा रही है। वहीं प्राइवेट CNG गाड़ियों को ऑड-इवन नियम से छूट नहीं दी जाएगी। सीएम केजरीवाल ने कहा कि पिछली दो बार जब ये नियम लागू हुआ था तो लोगों ने CNG स्टीकर का दुरुपयोग किया था। इसलिए सरकार को इस बार ये निर्णय लेना पड़ा। सार्वजनिक CNG वाहनों को इस नियम से छूट दी गई है।  वहीं दुपहिया वाहनों को छूट दी जाए या नहीं इस पर अभी सरकार ने कोई निर्णय नहीं लिया है। 


PunjabKesari

प्रदूषण कम करने का श्रेय दिल्ली वालों को
प्रेस कॉन्फ्रेंस में सीएम केजरीवाल ने कहा कि प्रदूषण किसी एक संस्था के प्रयास से कम नहीं होता। सभी के प्रयासों से मिलकर कम होता है। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार ने ईस्ट-वेस्ट-पेरिफेरल-एक्सप्रेस-वे बनाकर प्रदूषण कम करने में योगदान दिया। दिल्ली सरकार और नगर निगम ने भी इसके लिए प्रयास किया। प्रदूषण कम करने का पूरा श्रेय सीएम केजरीवाल ने दिल्ली के लोगों को दिया। उन्होंने कहा कि पराली के धुएं से बचने के लिए हम कई कदम उठा रहे हैं। दिवाली में हम 26-29 अक्टूबर तक कनॉट प्लेस में लेजर शो का आयोजन कर रहे हैं। सभी दिल्ली वासी वहां आकर दिवाली मनाएं और घर पर पटाखे न चलाएं।

PunjabKesari


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

Anil dev

Recommended News

Related News