पुडुचेरी में बढ़ रही कोरोना वायरस संक्रमितों की संख्या, पिछले 24 घंटों में सामने आए इतने नए मामले

punjabkesari.in Sunday, Nov 07, 2021 - 02:06 PM (IST)

नेशनल डेस्क: केंद्रशासित प्रदेश पुडुचेरी में पिछले 24 घंटे में कोविड-19 के 35 नए मामले सामने आए हैं, जिसके बाद संक्रमितों की संख्या बढ़कर 1,28,200 हो गई। स्वास्थ्य विभाग के एक वरिष्ठ अधिकारी ने रविवार को यह जानकारी दी। स्वास्थ्य विभाग के निदेशक जी श्रीरामुलु ने एक विज्ञप्ति में बताया कि नए मामले 2,534 नमूनों की जांच के बाद सामने आए हैं। पुडुचेरी से 14, कराइकल से 12, माहे से पांच और यानम से चार नए मामले सामने आए हैं। स्वास्थ्य विभाग के निदेशक ने कहा कि पुडुचेरी में संक्रमण से किसी की मौत नहीं हुई और मृतकों की संख्या 1,862 बनी हुई है।

उन्होंने बताया कि यहां 295 मरीजों का उपचार चल रहा है। पिछले 24 घंटे में 44 और मरीजों के संक्रमण मुक्त होने के बाद कुल स्वस्थ हुए लोगों की संख्या 1,26,043 हो गई। श्रीरामुलु ने बताया कि विभाग ने अब तक टीके की 11,39,111 खुराक दी हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Hitesh

Recommended News

Related News