देश में कोरोना पर नहीं लग रही लगाम, मरीजों की संख्या सवा लाख के पार...45 हजार से ज्यादा हुए ठीक

punjabkesari.in Saturday, May 23, 2020 - 10:11 AM (IST)

नेशनल डेस्कः भारत में कोरोना वायरस के मामलों में हर दिन इजाफा हो रहा है। देश में शनिवार को भी कोरोना के मामलों में भारी उछाल आया। पिछले 24 घंटे में देश में कोरोना वायरस से 6654 नए मामले सामने आए हैं और करीब 137 लोगों की मौतें हुई हैं। शनिवार को जारी केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक देश में लगातार दो दिन से कोरोना वायरस संक्रमण के छह हजार से अधिक मामले सामने आने से कुल संक्रमितों की संख्या सवा लाख के आंकड़े को पार कर 1,25,101 पर पहुंच गई है और कोविड-19 से अब तक 3720 लोगों की मौत हो चुकी है।

PunjabKesari

मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक देश में कोरोना के कुल 125101 केसों में 69597 एक्टिव केस हैं, वहीं 45299 लोगों को अस्पताल से छुट्टी मिल चुकी है। कोरोना से अब तक सबसे ज्यादा 1517 लोगों की मौत महाराष्ट्र में हुई है। महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटों में 2940 नए मामले सामने आए हैं, जिसके बाद यहां कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 44582 हो गई है जबकि 12583 लोग इसके संक्रमण से ठीक भी हुए हैं।

PunjabKesari

PunjabKesari


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Seema Sharma

Recommended News

Related News