Coronavirus: दिल्ली में कोरोना मरीजों की संख्या 90 हजार पार, मुंबई में भी 80000 संक्रमित

punjabkesari.in Friday, Jul 03, 2020 - 11:20 AM (IST)

नेशनल डेस्कः कोरोना का प्रकोप झेल रही राजधानी में संक्रमितों की संख्या 90 हजार के पार चली गई है। दिल्ली सरकार के स्वास्थ्य मंत्रालय की तरफ से जारी आंकडों के मुताबिक गुरुवार को पिछले 24 घंटों में 2373 नए मामलों से कुल संक्रमित 92 हजार 175 हो गए। बुधवार को 2199 मामले थे। इस दौरान कंटेंटमेंट जोन की संख्या 33 बढ़कर 445 हो गई। कोरोना से इस दौरान 61 और मरीजों की मौत से मरने वालों की कुल संख्या 2864 हो गई। दिल्ली में 23 जून को 3947 एक दिन के सर्वाधिक मामले आए थे। पिछले 24 घंटों में राहत की बात यह रही कि नए मामल़ों की तुलना में ठीक होने वालों की संख्या अधिक रही।

PunjabKesari

इस दौरान 3015 मरीज ठीक हुए और कुल 63008 संक्रमित कोरोना को शिकस्त दे चुके हैं। वहीं कुल एक्टिव केस की संख्या 27007 से घटकर 26304 रह गई। कोरोना जांच में पिछले कुछ दिनों में आई तेजी से कुल जांच का आंकड़ा 572530 पर पहुंच गया। पिछले 24 घंटों में दिल्ली में 20832 जांच की गई। इसमें आरटीपीसीआर जांच 10978 और रैपिड एंटीजेन जांच 9844 थी। दिल्ली में दस लाख की जनसंख्या पर जांच का औसत भी बढ़कर 30133 हो गया। दिल्ली में कुल कोरोना बेड्स 15243 हैं जिसमें से 5747 पर मरीज हैं जबकि 9496 खाली हैं। होम आइसोलेशन में 16129 मरीज हैं। 

PunjabKesari

महाराष्ट्र में 80 हजार से ज्यादा केस
महाराष्ट्र में गुरुवार को कोरोना वायरस के एक दिन में सबसे ज्यादा 6,330 मामले सामने आए जिनके बाद राज्य में कुल संक्रमितों की संख्या 1,86,626 हो गई है, वहीं 125 और लोगों की संक्रमण से मौत हो गई। राज्य में पहली बार एक दिन में संक्रमण के मामले 6,000 के पार चले गए। अधिकारी ने कहा कि राज्य में संक्रमण से मौत के 125 नए मामले सामने आने के बाद अब तक 8,178 लोगों की जान कोविड-19 के कारण जा चुकी है। उन्होंने कहा कि राज्य के विभिन्न अस्पतालों से अब तक 8,018 कोरोना वायरस संक्रमितों को इलाज के बाद छुट्टी दी जा चुकी है। अब राज्य में 77,260 रोगियों का उपचार चल रहा है।

PunjabKesari


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Seema Sharma

Recommended News

Related News