Corona vaccination- अब whatsapp से भी बुक होगा वैक्‍सीन का स्‍लॉट, यहां जानें पूरी प्रक्रिया

punjabkesari.in Tuesday, Aug 24, 2021 - 01:34 PM (IST)

नेशनल डेस्क: व्हाट्सएप (whatsapp) ने मंगलवार को कहा कि mygov कोरोना हेल्पडेस्क अब अपने प्लेटफॉर्म पर मैसेजिंग ऐप्प के उपयोगकर्ताओं को नजदीर के टीकाकरण केंद्र (vaccination center) का पता लगाने और इसके लिए अपॉइंटमेंट बुक (appointment book) करने की सुविधा देगा। इस साल 5 अगस्त को, mygov और व्हाट्एसप ने उपयोगकर्ताओं के लिए चैटबॉट से टीकाकरण प्रमाणपत्र (vaccination certificate) डाउनलोड करने की व्यवस्था पेश की थी।

PunjabKesari

अब तक, पूरे देश में यूजर्स द्वारा 32 लाख से अधिक प्रमाणपत्र डाउनलोड किए जा चुके हैं। इसने कहा कि व्हाट्सएप पर mygov कोरोना हेल्पडेस्क मार्च 2020 के बाद से, महामारी के दौरान covid संबंधी जानकारी के सबसे प्रामाणिक स्रोतों में से एक के रूप में उभरा है। और भारत में 41 मिलियन से अधिक यजर्स के लिए सार्वजनिक-स्वास्थ्य संकट से लड़ने में एक महत्वपूर्ण साधन के रूप में कार्य किया है। mygov के मुख्य कार्यकारी अधिकारी अभिषेक सिंह ने कहा कि यह प्लेटफॉर्म covid संबंधी तकनीकी समाधान के रूप में अग्रणी रहा है जिससे देश के लाखों लोगों को लाभ हुआ है। mygov कोरोना हेल्पडेक्स इसकी शुरूआत मार्च 2020 में की गई थी।

PunjabKesari

ऐसे करें वैक्‍सीन स्‍लॉट बुक

  • MyGov कोरोना हेल्पडेस्क नंबर 9013151515 को फोन में सेव करें
  • नंबर सेव करने के बाद WhatsApp चैट विंडो खोलें और सेव किए गए WhatsApp नंबर पर "बुक स्लॉट" का मैसेज भेजें। 
  • MyGov आपके नंबर पर SMS से 6 डिजिट का OTP भेजेगा। इस OTP को वेरिफाई करें
  • इसके बाद MyGov चैट पर उन मेंबर्स की सूची दिखेगी, जो आपके नंबर के साथ CoWin पोर्टल पर हैं। 
  • आप 1,2,3 विकल्पों में से चुन सकते हैं। 
  • चैट में अपना पिन कोड डालें और WhatsApp आपके क्षेत्र में टीकाकरण केंद्रों की सूची दिखाएगा।
  • इस तरह आप वैक्सीनेशन स्लॉट बुक कर सकते हैं

PunjabKesari

WhatsApp वैक्सीन सर्टिफिकेट भी कर सकते हैं डाउनलोड

  • मोबाइल में 9013151515 नंबर को सेव करें।
  • नंबर सेव करने के बाद WhatsApp चैट विंडो खोलें और इस नंबर पर ‘COVID Certificate' या ‘Download Certificate' लिखकर भेजें।
  • फोन में SMS से 6 अंकों का OTP आएगा, इसे वैरिफाई करें 
  • इसके बाद आपको कोविन पोर्टल पर रजिस्टर्ड सभी मेंबर की लिस्ट दिखेगी।
  • अब जिसका सर्टिफिकेट डाउनलोड करना है, उसका सीरियल नंबर टाइप करके भेजें
  • मैसेज भेजते ही आपको PDF फॉर्मेट में वैक्सीन सर्टिफिकेट मिल जाएगा।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Seema Sharma

Recommended News

Related News