Instagram ला रहा है नया फीचर, अब फीड पर नहीं दिखेगा अश्लील कंटेंट

punjabkesari.in Saturday, Nov 23, 2024 - 02:38 PM (IST)

नेशनल डेस्क: अक्सर लोगों द्वारा अपनी इंस्टाग्राम फीड में ‘अश्लील’ कंटेंट शोकेस होने की शिकायत की जाती है। अगर आप भी ऐसे लोगों की लिस्ट में शामिल हैं तो आपको भी जल्द ही इस समस्या का समाधान मिल जाएगा। कंपनी जल्द ही एक ऐसा फीचर ला रही है, जिसकी मदद से आप अपने इंस्टाग्राम फीड को रिसेट कर सकते हैं। आइए जानते हैं कि क्या है ये फीचर और कैसे काम करेगा।

टेस्टिंग फेस में है नया फीचर-  

रिपोर्टस में ऐसा बताया गया है कि मेटा द्वारा एक ब्लाग पोस्ट शेयर कर बताया गया कि “समय के साथ,आपकी Recommendations फिर से पर्सनलाइज्ड हो जाएंगी और आपके द्वारा देखे गए कंटेंट और अकाउंट के बेस पर नया कंटेंट दिखाने लगेगा।” साथ ही ऐसा बताया जा रहा है कि फिलहाल ये फीचर अभी टेस्टिंग पीरियड में है और पहले इसे ग्लोबल यूजर्स के लिए लाया जाएगा।

PunjabKesari

ऐसे यूज़ कर सकते हैं रीसेट फीचर-

इंस्टाग्राम प्रमुख एडम मोसेरी ने एक नए फीचर का ऐलान किया है। इसकी मदद से आप अपने एक्सप्लोर पेज का कंटेंट रीसेट कर सकते हैं। इसके लिए आपको कुछ स्टेप फॉलो करने होंगे।  

1. सबसे पहले इंस्टाग्राम ऐप ओपन करें।

2. सेटिंग्स और कंटेंट प्रैफरेंसेज पर जाएं।

3. इसके बाद ‘Reset सुग्गेस्टेड कंटेंट ‘पर क्लिक करें।

इसे लेकर कंपनी का कहना है कि“फीड को रीसेट करना एक बड़ा कदम है। इससे पहले ऐप यूजर्स की इंटरेस्ट के बारे में कुछ भी नहीं जान पाएगा और उन्हें समझने में टाइम लगेगा। इससे शुरुआत में इंस्टाग्राम थोड़ा बोरिंग लग सकता है।”

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Radhika

Related News