नवजातों के लिए रंगीन तोहफा, अब इस अस्पताल में रोज दिखाई देगी नई रंग की चादर

punjabkesari.in Saturday, Aug 31, 2019 - 12:07 PM (IST)

नासिक: नवजातों की जान बचाने, उन्हें बीमारी से दूर रखने और उन्हें स्वच्छ माहौल में रखने के लिए महाराष्ट्र के नासिक के सिविल अस्पताल ने अनोखी पहल की है। इस अस्पताल के स्पैशल न्यूबॉर्न केयर यूनिट (एस.एन.सी.यू.) में अस्पताल प्रशासन नवजातों के लिए सप्ताह में सातों दिन अलग-अलग रंग की बैडशीट इस्तेमाल कर रहा है।

PunjabKesari

एस.एन.सी.यू. के इंचार्ज पंकज गदरे ने बताया कि अस्पताल की इस पहल के तहत एस.एन.सी.यू. में हर नवजात के लिए अलग बकेट भी है, जिसमें उन्हें रखा जाता है। उनके अनुसार सोमवार को गहरे हरे रंग की बैडशीट इस्तेमाल की जाती है, मंगलवार को गहरे नीले रंग की बैडशीट, बुधवार को गुलाबी, गुरुवार को मरून, शुक्रवार को केसरिया रंग, शनिवार को हल्के हरे रंग और रविवार को हल्के नीले रंग की बैडशीट इस्तेमाल की जा रही है।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

vasudha

Recommended News

Related News