उबर पर अब व्हाट्सएप अकाउंट से भी कर सकते बुकिंग, देखिएं नया फीचर कैसे करेगा काम

punjabkesari.in Thursday, Aug 04, 2022 - 01:40 PM (IST)

नेशनल डेस्क : उबर एप की अब भारत में सबसे ज्यादा डिमांड मानी जाती हैं, इसी के साथ इसमें एक खास बदलाव आया है कि अब आप अपने व्हाट्सएप अकाउंट से भी कैब बुक कर सकते हैं। उबर की नई कैब-बुकिंग सेवा इस सप्ताह से शुरु हो जाएगी।

बता दें कि सबसे पहले इसकी शुरुआत दिल्ली एनसीआर से होगी, फिर इसे दूसरे इलाकों में भी बढ़ाया जाएगा । इस सुविधा का पहली शुरूआत 2021 में लखनऊ से हुई थी। यूजर रजिस्ट्रेशन, सवारी की बुकिंग और यात्रा रसीद प्राप्त करने से लेकर व्हाट्सएप चैट इंटरफेस के भीतर सब कुछ मैनेज किया जाएगा। उबर की यह सर्विस अंग्रेजी और हिंदी दोनों भाषाओं में होगी।

इस तरह होगी बुकिंग
सबसे पहले +91 7292000002 पर Whatsapp पर ‘Hi’ लिखकर भेजें।
फिर आपको पिकअप और ड्रॉप ऑफ लोकेशन उपलब्ध कराने के लिए कहा जाएगा।
यूजर फिर किराया की जानकारी और ड्राइवर के आने का समय प्राप्त करेंगे।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Anil dev

Recommended News

Related News