600 परिवारों को मिल पाएगा पीने का साफ पानी, 3.66 करोड़ रूपए की पेयजल योजना का काम शुरू

punjabkesari.in Tuesday, Aug 24, 2021 - 12:14 PM (IST)

साम्बा : जिले के पुरमंडल खंड के डीडीसी (जिला विकास परिषद सदस्य) अवतार सिंह के साथ बीडीसी अध्यक्ष इरशाद बेगम, सरपंच (पंचायत हलका पुरमंडल) जोगिन्दर शर्मा, सरपंच आनंदपुर व आसपास के क्षेत्र के सभी पंचों, पार्टी के सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने गांव सदराल (संगड़-उत्तरबहनी) में एक ट्यूबवेल, जिसकी अनुमानित लागत 3 करोड़ रूपए 66 लाख रूपए है, का काम शुरू करवाया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा लॉन्च की गई भारत सरकार की केंद्र प्रायोजित योजना जेजेएम (जल जीवन मिशन) के तहत इस जल परियोजना के शुरू होने से 600 परिवारों को लाभान्वित किया गया जो पिछले 75 वर्षों से इस समस्या से जूझ रहे थे। 


इस मौके पर स्थानीय पंचायत स्तर से जनप्रतिनिधियों ने कहा कि हितग्राही क्षेत्र की जनता डी.डी.सी. सदस्य का हृदय से धन्यवाद करती है, जिन्होंने अपने निजी प्रयासों से एक झटके में लंबे समय से चली आ रही मांग को पूरा किया। लोगों ने कहा कि डीडीसी सदस्य अवतार सिंह एक ईमानदार, समर्पित और जनता के नेता हैं और सभी केंद्रीय प्रायोजित योजनाओं को पुरमंडल ब्लॉक में शुरू करने और जिला साम्बा में पुरमंडल खंड को नंबर 1 बनाने के लिए अपनी पूरी कोशिश करते हैं।


 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Monika Jamwal

Recommended News

Related News