मतदान केंद्रों पर 1500 से अधिक मतदाता नहीं होंगे

punjabkesari.in Saturday, Sep 05, 2020 - 12:53 PM (IST)

नयी दिल्ली: निर्वाचन आयोग ने बिहार, जम्मू कश्मीर और लद्दाख को छोड़कर विभिन्न राज्यों के चुनाव अधिकारियों से शुक्रवार को कहा कि यह सुनिश्चित किया जाए कि मतदान केंद्रों पर 1,500 से अधिक मतदाता न हों। राज्यों के मुख्य निर्वाचन अधिकारियों को लिखे पत्र में आयोग ने कहा," महामारी के मद्देनजर, एहतियात बरतते हुए बिहार और कुछ अन्य चुनाव क्षेत्रों में मतदान केंद्रों पर मतदाताओं की संख्या एक हजार तक सीमित कर दी गई है, जहां आने वाले दिनों में उप चुनाव या चुनाव होने वाले हैं।"

बिहार में साल के अंत में चुनाव होने वाले हैं। वर्तमान में जम्मू कश्मीर संघ शासित प्रदेश में विधानसभा नहीं है और वह केंद्र के शासन के अधीन है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Monika Jamwal

Recommended News

Related News