मरने वाले प्रवासी मजदूरों का आंकड़ा नहीं, सरकार ने संसद में कहा

punjabkesari.in Wednesday, Sep 16, 2020 - 06:04 PM (IST)

नई दिल्लीः सरकार ने बुधवार को कहा कि कोरोना वायरस का संक्रमण फैलने से रोकने के लिए लगाए गए देशव्यापी लॉकडाउन के दौरान लोगों के घायल होने या जान गंवाने को लेकर कोई आंकड़े उसके पास नहीं हैं। केंद्रीय गृह राज्य मंत्री जी किशन रेड्डी ने राज्यसभा को एक प्रश्न के लिखित जवाब में यह जानकारी दी। यह प्रश्न कांग्रेस के नेता मल्लिकार्जुन खड़गे ने पूछा था। रेड्डी ने बताया ‘‘केंद्र सरकार के पास लॉकडाउन के दौरान प्रताड़ना, घायल होने या लोगों की मौत होने के संबंध में दर्ज प्राथमिकी, मामले या शिकायतों के आंकड़े नहीं हैं।''

मंत्री ने यह भी कहा कि पुलिस और कानून व्यवस्था भारतीय संविधान की सातवीं अनुसूची के अनुसार राज्य का विषय है अत: कार्रवाई संबद्ध राज्य सरकारों द्वारा की गई। खड़गे ने जानना चाहा था कि क्या कोरोना वायरस का संक्रमण फैलने से रोकने के लिए लगाए गए देशव्यापी लॉकडाउन के दौरान पुलिस के कठोर कदमों के कारण प्रताड़ना, घायल होने या जान जाने के कोई आंकड़े सरकार के पास हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Yaspal

Recommended News

Related News