मतदाता सूची में गैर-स्थानीय लोगों को शामिल करने से जनसांख्यिकीय परिवर्तन की आशंका बढ़ी: लोन

punjabkesari.in Friday, Aug 19, 2022 - 06:51 PM (IST)

श्रीनगर : पीपुल्स कांफ्रेंस के अध्यक्ष सज्जाद लोन ने शुक्रवार को यहां कहा कि जम्मू-कश्मीर में मतदाता सूची में गैर-स्थानीय मतदाताओं को शामिल करने से केंद्र शासित प्रदेश में जनसांख्यिकीय बदलाव की आशंका बढ़ गई है।

उन्होंने सरकार से लोगों की आशंकाओं को दूर करने की भी अपील की।

लोन ने एक बयान में कहा, 'जम्मू-कश्मीर में मतदाता सूची में गैर-स्थानीय लोगों को शामिल करने से संबंधित, निर्वाचन आयोग के अधिकारियों के हालिया बयान ने लोगों के बीच आशंकाएं पैदा कर दी हैं। भारत सरकार को उनकी समस्याओं को दूर करने के लिए बिना डर के सच्चाई के साथ सामने आना चाहिए।'

उन्होंने कहा कि मुख्य निर्वाचन अधिकारी के बयान ने जनसांख्यिकीय हस्तक्षेप और जनसांख्यिकीय परिवर्तन की आशंकाओं को 'बढ़ाया' है।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Monika Jamwal

Recommended News

Related News