शहरी इलाकों में हो रही वैक्सीन की किल्लत, अब लोग गांवों में पहुंचने लगे टीका लगवाने

punjabkesari.in Thursday, May 13, 2021 - 04:00 PM (IST)

नेशनल डेस्क: कोरोना वायरस के चलते वैक्सीनेशन की डिमांड बढ़ गई है और इन दिनों शहरों में वैक्सीन की किल्लत होनी शुरू हो गई है। ऐसे समय में अब शहरी लोग ग्रामीण इलाकों में जाकर वैक्सीन लगवाने लग गए हैं, क्योंकि वहां कुछ हदतक वैक्सीन का स्लॉट मिलने में आसानी हो रही है।

नोएडा की एक मल्टीनेशनल कंपनी में काम करने वाले और 3 BHK अपार्टमेंट में रहने वाले असित ने बताया है कि उन्हें गांव के बारे में ज्यादा जानकारी तो नहीं थी, लेकिन जब उसने वैक्सीनेशन सेंटर की तलाश शुरू की, तो स्थानीय लोगों की मदद से सेंटर मिल गया। गांव के अंबेडकरनगर भवन में एक वैक्सीनेशन सेंटर बनाया गया है जहां पर सिर्फ दो कमरों में टीका लगाने की व्यवस्था की गई है। करीब आधा दर्जन स्वास्थ्यकर्मी यहां सेवाएं दे रहे हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Hitesh

Recommended News

Related News