ओवैसी का भागवत के 2 बच्चों वाले बयान पर निशाना- जनसंख्या नहीं, बेरोजगारी देश की मुख्य समस्या

punjabkesari.in Monday, Jan 20, 2020 - 08:24 AM (IST)

हैदराबाद: देश में 2 बच्चों की नीति अनिवार्य करने के वास्ते एक कानून बनाने के संबंध में दिए बयान के लिए RSS प्रमुख मोहन भागवत पर निशाना साधते हुए AIMIM अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी ने आरोप लगाया कि देश में जनसंख्या नहीं बेरोजगारी मुख्य समस्या है और राजग सरकार पिछले 5 वर्षों में बेरोजगारी की समस्या का समाधान करने में भी असफल रही।

 

सांसद ओवैसी ने कहा कि देश की 60 प्रतिशत जनसंख्या की आयु 40 साल से कम है। आप पर शर्म है..आप 2 बच्चों के लिए कानून बनाने की बात करते हैं लेकिन आप बच्चों को आत्महत्या करने से रोकने में असफल रहे। 2018 में 36 बेरोजगार युवाओं ने प्रतिदिन आत्महत्या की। भाजपा के कई नेताओं की तरह ही मेरे भी 2 से अधिक बच्चे हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Seema Sharma

Recommended News

Related News