भारत में ऑक्सीजन की कोई कमी नहीं, इस मामले में देश काफी अच्छी स्थिति में :स्वास्थ्य मंत्रालय

punjabkesari.in Tuesday, Oct 20, 2020 - 09:20 PM (IST)

नई दिल्लीः स्वास्थ्य मंत्रालय ने मंगलवार को कहा कि देश में पिछले 10 महीने में ऑक्सीजन की कमी नहीं रही और सितंबर तक दैनिक उत्पादन क्षमता बढ़कर 6,862 मीट्रिक टन हो गयी है जिसके अक्टूबर के अंत तक 7,191 मीट्रिक टन हो जाने का अनुमान है। केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव राजेश भूषण ने संवाददाता सम्मेलन में कहा कि केंद्र सरकार ने अग्रसक्रिय प्रयासों के तहत पहले चरण में 18 राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों में 246 अस्पतालों में ऑक्सीजन उत्पादन संयंत्र लगाने की प्रक्रिया शुरू की है जिनमें से 67 पूर्ण होने के विभिन्न स्तर पर हैं। 
PunjabKesari
उन्होंने बताया कि दूसरे चरण में 30 राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों में 150 और अस्पतालों में ऐसे संयंत्र लगाए जाएंगे। भूषण ने कहा कि ऑक्सीजन की उपलब्धता के मामले में भारत काफी अच्छी स्थिति में है। उन्होंने कहा, ‘‘पिछले 10 महीने में ऑक्सीजन की कोई कमी नहीं रही। इस समय भी कोई कमी नहीं है। हम काफी अच्छी स्थिति में हैं।'' 
PunjabKesari
स्वास्थ्य मंत्रालय ने आकस्मिक आवश्यकता को पूरा करने के लिए एक लाख मीट्रिक टन तरल मेडिकल ऑक्सीजन आयात करने की प्रक्रिया भी शुरू की है। भूषण ने बताया कि आईसीयू, वेंटिलेटर और ऑक्सीजन सुविधा वाले बिस्तरों पर मरीजों की संख्या एक सितंबर को 43,022 थी जो उस महीने के तीसरे सप्ताह में बढ़कर 75,000 हो गई। इसके बाद यह संख्या कम होने लगी और मंगलवार को यह 57,000 से अधिक थी। स्वास्थ्य सचिव ने कहा, ‘‘गिरावट आई है, लेकिन एक सितंबर की तुलना में यह अब भी अधिक है। हालांकि यह चिंता की बात नहीं है क्योंकि हमारी क्षमता और भी ज्यादा है।'' 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Pardeep

Recommended News

Related News