कश्मीर पर किसी अन्य देश को बोलने का हक नहीं : विदेश मंत्रालय

punjabkesari.in Wednesday, Oct 09, 2019 - 07:40 PM (IST)

नई दिल्ली: भारत ने चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के साथ दूसरी अनौपचारिक शिखर वार्ता में भाग लेने आने से पहले बुधवार को कहा कि जम्मू कश्मीर भारत का अभिन्न अंग है और किसी अन्य देश को उसे लेकर कोई बयान देने का हक नहीं है। 

एक मीडिया रिपोर्ट में चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग और पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान के बीच बातचीत में कश्मीर का जिक्र आने को लेकर पत्रकारों के सवालों पर विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रवीश कुमार ने कहा,‘हमने चीनी राष्ट्रपति की पाकिस्तान के प्रधानमंत्री से बैठक में कश्मीर पर चर्चा होने संबंधी रिपोर्ट देखी है।'

कुमार ने कहा,‘भारत का रुख निरंतर और स्पष्ट रूप से यही रहा है कि जम्मू कश्मीर भारत का अविभाज्य अंग है। चीन इस बात को भली भांति जानता है।' उन्होंने कहा कि अन्य देशों के लिए भारत के आंतरिक मामलों पर टिप्पणी करने का अधिकार नहीं है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

shukdev

Recommended News

Related News