मोदी सरकार से डरे हुए विपक्ष में एकता नहीं: शरद

punjabkesari.in Friday, Nov 15, 2019 - 09:29 PM (IST)

नेशनल डेस्कः पूर्व केंद्रीय मंत्री शरद यादव ने शुक्रवार को कहा कि विपक्षी नेताओं में एकता नहीं है क्योंकि उन्हें डर है कि केंद्र सरकार उनके खिलाफ मामले दर्ज करवा सकती है।
PunjabKesari
यादव ने यहां संवाददाताओं से कहा, “चिदंबरम जैसे कुछ नेता जेल में हैं जबकि अन्य जमानत पर हैं।” राष्ट्रीय लोक दल के एक नेता के निवास पर उन्होंने कहा, “विपक्षी नेता केंद्र सरकार से डरे हुए हैं कि कहीं उनके खिलाफ मामला न दर्ज हो जाए…। इसीलिए विपक्षी पार्टियों में एकता नहीं है और सत्ताधारी भाजपा इसका फायदा उठा रही है।”

गौरतलब है कि वरिष्ठ कांग्रेस नेता पी चिदंबरम प्रवर्तन निदेशालय द्वारा दर्ज धन शोधन के मामले में तिहाड़ जेल में न्यायिक हिरासत में हैं। महाराष्ट्र में सरकार बनाने के सवाल पर शरद यादव ने कहा कि विपक्ष की एकता जरूरी है और समय की मांग है। उन्होंने कहा कि भाजपा को सत्ता से बाहर रखने के लिए शिवसेना, राकांपा और कांग्रेस को स्थिर सरकार के लिए न्यूनतम साझा कार्यक्रम बनाना चाहिए।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Pardeep

Recommended News

Related News