दिल्ली: पिछले 24 घंटे में कोविड-19 से किसी की मौत नहीं हुई, सामने आए 26 मामले

punjabkesari.in Wednesday, Oct 06, 2021 - 07:48 PM (IST)

नेशनल डेस्क: दिल्ली में बुधवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 26 नए मामले सामने आए और संक्रमण की दर 0.04 प्रतिशत रही। राज्य सरकार की ओर से जारी एक स्वास्थ्य बुलेटिन में यह जानकारी दी गई। बुलेटिन में कहा गया कि राष्ट्रीय राजधानी में पिछले 24 घंटे में कोविड-19 से किसी की मौत नहीं हुई।

COVID19 | Delhi reports 26 fresh cases, 21 recoveries and zero deaths; active cases 354 pic.twitter.com/HMPLmvpNQk

— ANI (@ANI) October 6, 2021

अक्टूबर के महीने में अब तक दिल्ली में संक्रमण से केवल एक व्यक्ति की मौत हुई है। पिछले महीने महामारी से पांच मरीजों की मौत हुई थी। संक्रमण के नए मामले सामने आने के बाद दिल्ली में संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 14,39,053 हो गई। इनमें से अब तक 14.13 लाख मरीज ठीक हो चुके हैं। दिल्ली में अब तक कोविड-19 से 25,088 मरीजों की मौत हो चुकी है। 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

rajesh kumar

Recommended News

Related News