अब जींस और टी-शर्ट में नहीं दिखेंगे सीबीआई के अधिकारी, फॉर्मल कपड़े पहनने का जारी हुआ आदेश

punjabkesari.in Friday, Jun 04, 2021 - 03:28 PM (IST)

नेशनल डेस्क: केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने अधिकारियों के लिए नया आदेश जारी किया है जिसके तहत ये अधिकारी कार्यालय में ड्यूटी के समय केवल फॉर्मल कपड़े ही पहन सकेंगे। ड्यूटी के दौरान अब जींस, टी-शर्ट और स्पोर्ट्स शूज़ पहनने पर मनाही होगी। यह आदेश सीबीआई के नए निदेशक सुबोध कुमार जायसवाल ने दिया है। 

नए निदेशक ने आदेश जारी करते हुए कहा है कि अब सीबीआई के हर अधिकारी या कर्मचारी को कार्यालय में उचित फॉर्मल कपड़े पहने होंगे। दफ्तर में जींस, टी-शर्ट्स और स्पोर्ट्स जूते अब नहीं चलेंगे। पुरुष अधिकारियों को कहा गया है कि वे फॉर्मल शर्ट-पैंट और फॉर्मल जूते ही पहनें, इसके अलावा उन्हें दाढ़ी बनवाकर ही कार्यालय आना होगा, वहीं महिला अफसरों व कर्मियों को आदेश दिया गया है कि वे ड्यूटी के समय केवल साड़ी, सूट और फॉर्मल शर्ट ही पहन सकती हैं। 

सीबीआई निदेशक सुबोध कुमार जायसवाल की मंजूरी के साथ उप निदेशक (प्रशासन) अनूप टी मैथ्यू द्वारा जारी आदेश में भारत में मौजूद सभी शाखाओं के प्रमुखों को इन दिशानिर्देशों का सख्ती से पालन करने को कहा गया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Hitesh

Recommended News

Related News