नए मोटर वाहन कानून को लागू नहीं करने के बारे में कोई सूचना नहीं: गडकरी

punjabkesari.in Monday, Nov 18, 2019 - 10:04 PM (IST)

नई दिल्ली: सरकार ने सोमवार को कहा कि उसे संशोधित मोटर वाहन कानून को लागू नहीं करने वाले किसी भी राज्य के बारे में कोई सूचना नहीं है। हालांकि, नए अधिनियम के तहत राज्यों को दी गई शक्तियों के अनुसार कुछ राज्यों ने दंड में कमी की है। सख्त प्रावधानों वाला नया अधिनियम देश में 1 सितंबर, 2019 से लागू हो गया है। 

एक प्रश्न के लिखित उत्तर में सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने राज्यसभा को बताया,‘मंत्रालय को किसी भी राज्य से ऐसी कोई जानकारी नहीं मिली है जिसने मोटर वाहन (संशोधन) अधिनियम, 2019 के प्रावधानों को लागू नहीं किया है।'हालांकि, उन्होंने कहा कि अधिनियम के कुछ प्रावधानों के तहत, राज्यों को कुछ अपराधों के लिए जुर्माने की राशि तय करने का अधिकार है और तदनुसार गुजरात सहित कुछ राज्यों ने इस तरह के दंड को कम कर दिया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

shukdev

Recommended News

Related News