कोविड-19: चौबीस घंटे में जम्मू कश्मीर और गोवा में किसी की मौत नहीं, केरल में 15 की मौत

punjabkesari.in Thursday, Mar 04, 2021 - 11:20 AM (IST)

श्रीनगर/पणजी/तिरुवनंतपुरम:  जम्मू कश्मीर और गोवा में पिछले 24 घंटे में कोविड-19 से किसी की मौत नहीं हुई जबकि केरल में महामारी से 15 लोगों ने दम तोड़ दिया। जम्मू कश्मीर में बुधवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 104 नए मामले सामने आए और पिछले चौबीस घंटे में महामारी से किसी भी मौत नहीं हुई। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। इसी के साथ कुल मामले बढ़कर 1,26,693 हो गए।

 

संघ शासित क्षेत्र में अभी कोविड-19 के 875 मरीज उपचाराधीन हैं और अब तक 1,23,860 मरीज ठीक हो चुके हैं। वहीं, तटवर्ती राज्य गोवा में संक्रमण के 70 नए मामले सामने आए जिसके बाद बुधवार को कुल मामले बढ़कर 55,143 हो गए। स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि राज्य में पिछले चौबीस घंटे में महामारी से किसी की मौत नहीं हुई।

 

गोवा में अभी 610 मरीज उपचाराधीन हैं और अब तक 53,737 मरीज ठीक हो चुके हैं। इसी बीच दक्षिणी राज्य केरल में कोरोना वायरस संक्रमण के 2,765 नए मामले सामने आए तथा 15 और मरीजों की मौत हो गई। इसके साथ ही कुल मामले बढ़कर 10,67,393 हो गए। राज्य में मृतकों की संख्या 4,241 पर पहुंच गई है और अब तक 10,16,515 मरीज ठीक हो चुके हैं।

केरल की स्वास्थ्य मंत्री के. के. शैलजा ने यह जानकारी दी। वर्तमान में राज्य में 45,955 मरीज उपचाराधीन हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Monika Jamwal

Recommended News

Related News