राजधानी दिल्ली में छठवें दिन भी कोविड से कोई मौत नहीं, 24 घंटों में आए 32 नए मामले

punjabkesari.in Monday, Sep 06, 2021 - 06:34 PM (IST)

नेशनल डेस्कः राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में सोमवार को कोविड-19 के 32 नए मामले सामने आए और संक्रमण के कुल मामलों की संख्या बढ़कर 14,37,991 हो गई। वहीं, लगातार छठे दिन भी संक्रमण से किसी मरीज की मौत नहीं हुई। दिल्ली में संक्रमण दर 0.06 प्रतिशत हो गयी है। दिल्ली के स्वास्थ्य विभाग ने एक बुलेटिन जारी कर यह जानकारी दी। दिल्ली में सितंबर के महीने में अब तक संक्रमण से किसी मरीज की मौत नहीं हुई है।

दिल्ली में रविवार को सिर्फ 54,611 नमूनों की कोविड-19 जांच की गयी, जोकि संक्रमण के नये मामलों में कमी की एक वजह मानी जा रही है। राष्ट्रीय राजधानी में अब तक 14.12 लाख लोग इस जानलेवा वायरस के संक्रमण को मात दे चुके हैं। दिल्ली में अब तक 25,082 लोगों की कोविड-19 से मौत हो चुकी है। इससे पहले दिल्ली में रविवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 30 नये मामले सामने आए थे और किसी मरीज की मौत नहीं हुई थी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Yaspal

Recommended News

Related News