दिल्ली में छठवें दिन भी कोरोना से कोई मौत नहीं, 24 घंटों में आए 30 नए मामले

punjabkesari.in Saturday, Oct 09, 2021 - 05:35 PM (IST)

नई दिल्लीः राष्ट्रीय राजधानी में कोविड-19 से पिछले 24 घंटे में किसी मरीज की मौत नहीं हुई और 30 नए मामले सामने आए। दिल्ली के स्वास्थ्य विभाग की ओर से शनिवार को जारी किए गए आंकड़ों से यह जानकारी मिली। विभाग के मुताबिक, अक्टूबर महीने में संक्रमण से अब तक एक मरीज की मौत हुई है। पिछले महीने दिल्ली में पांच मरीजों की मौत हुई थी। शहर में अब तक इस खतरनाक वायरस की वजह से 25,088 लोगों की जान जा चुकी है।

विभाग के अनुसार, शहर में शनिवार को संक्रमण के 30 नए मामले सामने आए और संक्रमण दर 0.05 फीसदी दर्ज की गई। दिल्ली में अब तक संक्रमण के 14,39,166 मामले सामने आए हैं और इनमें से 14.13 लाख से ज्यादा मरीज संक्रमण मुक्त हो चुके हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Yaspal

Recommended News

Related News