PM मोदी के पक्ष में बोले नीतीश, कहा- नोटबंदी जनता को आई रास

punjabkesari.in Sunday, Mar 12, 2017 - 08:11 AM (IST)

नई दिल्ली: बिहार प्रदेश में मुख्यमंत्री और जद (यू) नेता नीतीश कुमार को पीएम मोदी के चिर प्रतिद्वंदी के तौर पर जाना जाता है लेकिन यूपी चुनाव के बाद उनका एक चौंकाने वाला बयान आया है। उन्होंने कहा कि पीएम मोदी द्वारा की गई नोटबंदी जनता को रास आई है। इससे गरीबों को संतोष मिला है। गौरतलब है कि नीतीश कुमार पीएम मोदी के चिर प्रतिद्वंदी के तौर पर जाने जाते हैं और बिहार में राजद और कांग्रेस के साथ मिल कर सरकार चला रहे हैं।

भाजपा को विधानसभा चुनाव में बुरी तरह धो चुके हैं। हालांकि नोटबंदी को लेकर वे शुरू से ही विरोधी बयान देने से बचते रहे हैं। उनकी पार्टी के पूर्व अध्यक्ष और सांसद शरद यादव भले ही नोटबंदी के विरोध में हो लेकिन वे नोटबंदी को सकारात्मक ही कहते नजर आए। शायद यही वजह है कि वे अब भी भाजपा से इतर राजनीति करने वाली पार्टियों को नोटबंदी के बरक्स राजनीति करने की सलाह देते हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News