नितिन गडकरी कल हरियाणा को देंगे बड़ी सौगात, 20 हजार के प्रोजेक्ट का करेंगे शिलान्यास

punjabkesari.in Monday, Jul 13, 2020 - 08:27 PM (IST)

नई दिल्लीः केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी मंगलवार को हरियाणा में कुल 20,000 करोड़ रुपये की कुछ आर्थिक गलियारा परियोजनाओं का उद्घाटन अथवा शिलान्यास करेंगे। एक आधिकारिक बयान में सोमवार को यह कहा गया। वीडियो कांफ्रेन्सिंग के जरिये होने वाले इस कार्यक्रम की अध्यक्षता हरियाणा के मख्यमंत्री मनोहर लाल करेंगे।

सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय ने एक बयान में कहा, ‘‘केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग और एमएसएमई (सूक्ष्म, लघु एवं मझोले उद्यम) मंत्री नितिन गडकरी 14 तारीख को हरियाणा में 20,000 करोड़ रुपये की विभिन्न राजमार्ग परियोजनाओं का उद्घाटन करेंगे और आधारशिला रखेंगे।''

उद्घाटान वाली परियोजनाओं में राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 334बी पर 35.4 किलोमीटर के 4 लेन वाले रोहाना/हसनगढ़ से झज्जर तक 1,183 करोड़ रुपए की परियोजना, राष्ट्रीय राजमाग संख्या 71 पर पंजाब-हरियाणा सीमा से जिंद खंड तक 857 करोड़ रुपए की लागत वाली 70 किलोमीटर लंबी परियोजना शामिल हैं।

बयान के अनुसार जिन परियोजनाओं की आधारशिला रखी जाएगी, उसमें राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 152 डी पर इस्माइलपुर से नारनौल के बीच 227 किलोमीटर लंबी 6 लेन वाली परियोजना शामिल हैं। इस पर कुल 8,650 करोड़ रुपये का खर्च होगा।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Yaspal

Recommended News

Related News