फांसी का खौफ- निर्भया के दोषियों ने छोड़ा खाना-पीना: TV रिपोर्ट्स

punjabkesari.in Thursday, Dec 12, 2019 - 05:19 PM (IST)

नई दिल्लीः दिल्ली में 2012 में निर्भया गैंगरेप मामले में सजा-ए-मौत की सजा पाए चारों दोषियों को जल्द ही फांसी हो सकती है। वहीं टीवी रिपोर्ट्स के मुताबिक जल्द फांसी की खबर पर निर्भया को दोषी भी खौफ में हैं। कुछ टीवी चैनलों की खबरों के अनुसार फांसी को लेकर डरे आरोपियों ने खाना-पीना छोड़ दिया है जिससे उनका वजन भी घट गया है। रिपोर्ट के मुताबिक चारों तिहाड़ जेल प्रशासन की निगरानी में है। पुलिस अधिकारी 24 घंटे उन पर नजर बनाए हुए हैं। तिहाड़ जेल का माहौल कुछ बदला-बदला-सा है और माना जा रहै है कि यहां बंद चारों दोषियों (अक्षय, मुकेश, विनय और पवन) को फांसी की भनक लग गई है इसलिए उनमें घबराहट है।

PunjabKesari

रातभर सेल में चक्कर काटते रहे दोषी
निर्भया के तीन दोषी अक्षय, मुकेश और पवन को तिहाड़ की जेल नंबर-2 के वॉर्ड नंबर-3 के तीन सेल में रखा गया है। जबकि चौथे कैदी विनय शर्मा को जेल नंबर-4 में रखा हुआ है। आरोपी पवन को हाल ही में मंडोली जेल से यहां तिहाड़ में शिफ्ट किया गया था। टीवी रिपोर्ट्स के मुताबिक सभी दोषी अपने-अपने सेल में देर रात तक चक्कर काटते रहते हैं। चारों ने कल से ठीक से खाना भी नहीं खाया। किसी भी दोषी को कोई दवा नहीं दी गई है, लेकिन इन्हें तरल पदार्थ और ठोस भोजन इस तरह से दिया जा रहा है कि इनका रक्तचाप सही रहे।

PunjabKesari

जल्लाद पवन फांसी देने को तैयार
मेरठ के रहने वाले यूपी के जल्लाद पवन ने कहा कि वह निर्भया के आरोपियों को फांसी देने के लिए तैयार हैं। हालांकि उन्होंने यह नहीं बताया कि उनको इसके लिए कोई आदेश आया है या नहीं। लेकिन उन्होंने पिछले दिनों कहा था कि अगर निर्भया केस में चारों दोषियों को फांसी दे गई होती तो हैदराबाद में दरिंदगी नहीं होती। बता दें कि पवन के दादा परदादा भी जल्लाद रह चुके हैं और दशकों से दोषियों को फांसी पर चढ़ाते आ रहे हैं। वहीं तिहाड़ जेल ने बक्सर से 10 नए फंदे तैयार करने को भी कहा है। ऐसे में कयास लगाए जा रहे हैं कि निर्भया को जल्द ही इंसाफ मिलेगा।

PunjabKesari


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Seema Sharma

Recommended News

Related News