महाराष्ट्र में नौ करोड़ लोगों को दी गई कोरोना वैक्सीन की पहली डोज़

punjabkesari.in Thursday, Oct 14, 2021 - 04:57 PM (IST)

मुंबई- कोरोना को हराने के लिए  महाराष्ट्र सरकार भी जोरों-शोरों से वैक्सीनेशन अभियान चला रही है जिसका नतीजा यह है कि राज्य में अब तक नौ करोड़ लोगों को कोविड वैक्सीन दी जा चुकी है। महाराष्ट्र सरकार ने बुधवार को कहा कि राज्य में अब तक नौ करोड़ लोगों को कोविड-रोधी टीके की कम से कम एक खुराक दी जा चुकी है जोकि देश में सर्वाधिक संख्या है।


राज्य के स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे ने कहा कि बुधवार शाम तक महाराष्ट्र के नौ करोड़ लोगों को टीके की खुराक दी चुकी है। इनमें से 2.76 करोड़ लोगों को टीके की दोनों खुराक दी जा चुकी है। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार टीकाकरण अभियान में और तेजी लाने को प्रयासरत है।


महाराष्ट्र के ठाणे जिले में अब तक 75 लाख से ज्यादा कोरोना वैक्सीन के डोज़ दिए जा चुके हैं,  जिले के सूचना अधिकारी अजय जाधव ने कहा कि बुधवार तक ठाणे में कोविड-19 रोधी टीकों की 75,32,755 खुराक लगाई जा चुकी थी। उन्होंने बताया कि बुधवार को 54,857 टीके लगाए गए,  जिले में अभी तक कुल 50,85,862 लोगों को टीके की पहली खुराक और 24,46,893 लोगों को टीके की दोनों खुराक दी जा चुकी है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Anu Malhotra

Recommended News

Related News