एनआईए ने आतंक वित्त पोषण मामले में जम्मू-कश्मीर में चार स्थानों पर तलाशी अभियान चलाया
punjabkesari.in Thursday, Jun 16, 2022 - 12:15 AM (IST)

श्रीनगर : राष्ट्रीय अन्वेषण अभिकरण (एनआईए) ने आतंक वित्त पोषण से जुड़े एक मामले में बुधवार को जम्मू-कश्मीर में चार स्थानों पर तलाशी अभियान चलाया। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।
एनआईए के एक प्रवक्ता ने कहा कि उत्तरी कश्मीर के बारामूला जिले में तीन जगहों पर जबकि कुपवाड़ा जिले के हंदवाड़ा में एक जगह पर तलाशी अभियान चलाया गया।
प्रवक्ता ने कहा कि यह मामला जम्मू-कश्मीर और पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर के बीच होने वाले कारोबार से अर्जित आय का उपयोग केंद्र शासित प्रदेश में आतंकी गतिविधियों को बढ़ावा देने के लिए करने से जुड़ा है।
उन्होंने बताया कि यह मुकदमा 16 दिसंबर, 2016 को दर्ज किया गया था।
प्रवक्ता ने बताया कि तलाशी अभियान के दौरान कुछ डिजिटल उपकरण और आपत्तिजनक दस्तावेज जब्त किए गए हैं। उन्होंने कहा कि मामले में आगे की जांच जारी है।
गौरतलब है कि सीमा पार से व्यापार के लिए 2018 में बारामूला और पुंछ में कारोबार सुविधा केंद्र स्थापित गया था। हालांकि, यह अप्रैल 2019 से निलंबित है।
सबसे ज्यादा पढ़े गए
Related News
Recommended News
Recommended News

उप राष्ट्रपति के रूप में राज्यसभा के संचालन में अहम भूमिका रहेगी धनखड़ की

सीरिया का गंभीर आरोप- देश से रोजाना उत्पादन का 83% तेल चुरा तस्करी कर रहा अमेरिका

11 अगस्त : जब एक किशोर क्रांतिकारी हाथ में गीता लिए फांसी के फंदे पर झूल गया

Raksha Bandhan: भाई को राखी बांधने से पहले जानें, शुभ मुहूर्त और पूजा विधि