आश्रय गृह में लड़कियों के यौन उत्पीड़न को लेकर एनएचआरसी ने महाराष्ट्र व डीजीपी को नोटिस किया जारी

punjabkesari.in Tuesday, Nov 29, 2022 - 07:42 AM (IST)

नई दिल्लीः राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग (एनएचआरसी) ने सोमवार नासिक के एक आश्रय गृह में कथित यौन शोषण को लेकर महाराष्ट्र सरकार को नोटिस जारी किया है। आयोग ने नासिक में एक बाल आश्रय गृह में लड़कियों के कथित यौन शोषण की मीडिया रिपोर्ट पर स्वत: संज्ञान लेते हुए राज्य के मुख्य सचिव और पुलिस महानिदेशक को नोटिस जारी कर इस मामले में छह सप्ताह के भीतर विस्तृत रिपोर्ट मांगी है। 

आयोग ने यहां जारी बयान में कहा कि रिपोर्ट में एफआईआर की स्थिति, मामले में शामिल अपराधों के जांच में प्रगति और परिणाम, अभियुक्तों की गिरफ्तारी, पीड़ित लड़कियों की स्वास्थ्य स्थिति निगरानी/ पुनर्वास, यदि किया गया हो और पीड़तिों को अधिकारियों द्वारा प्रदान की राहत के बारे में जानकारी मुहैया कराने को कहा हैं। 

उन्होंने कहा कि आयोग ने यह भी जानना चाहता कि क्या पीड़ति कैदियों, विशेष रूप से दर्दनाक घटना के नाबालिग पीड़तिों को कोई परामर्श प्रदान किया गया है। उन्होंने कहा कि अगर मीडिया रिपोर्ट सही है तो यह मानवाधिकारों गंभीर उल्लंघन है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Pardeep

Recommended News

Related News