NGT की दिल्ली सरकार काे फटकार, अादेश के बावजूद क्याें दर्ज नहीं कराई रिपाेर्ट?

punjabkesari.in Sunday, Jul 16, 2017 - 02:17 PM (IST)

नई दिल्लीः राष्ट्रीय हरित पंचाट(NGT) ने एक बार फिर दिल्ली सरकार काे कड़ी फटकार लगाई है। दिल्ली सरकार और स्थानीय निकायों द्वारा पश्चिमोत्तर दिल्ली में सील किए गए अवैध उद्योगों की जानकारी उसे मुहैया नहीं कराए जाने को लेकर दोनों को कड़ी डांट लगाई। न्यायमूर्ति जव्वाद रहीम की अध्यक्षता वाली पीठ ने स्पष्ट निर्देशों के बावजूद कार्रवाई रिपोर्ट दायर क्याे नहीं की गई।

NGT ने अधिकारियों को निर्देश दिया है कि वे एक हलफनामा दायर कर उन उद्योगों की जानकारी दें जिन्हें बिना समुचित अनुमति नहीं होने या वायु प्रदूषण फैलाने के कारण सील किया गया है। उन्हाेंने कहा, एसडीएम को निर्देश देने वाले हमारे आदेश के बावजूद, कार्वाई रिपोर्ट नहीं है और उनकी आेर से कोई स्वीकार्य दस्तावेज भी नहीं दिया गया है। इसलिए हम संबंधित एसडीएम को एक हलफनामा दायर कर खामियों पर जवाब देने का निर्देश देते हैं। मामले की अगली सुनवाई अब 9 अगस्त को होनी है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News